Zoom Stand vs Digital Microscope | Which is Best?
- sageer ahmed
- Jun 9, 2021
- 2 min read
Updated: Dec 16, 2021
आज मैं आपको माइक्रोस्कोप और ज़ूम स्टैंड के बीच क्या फर्क हैं इस बारे में बताऊंगा|
जैसा की आप ऊपर फोटो में देख ही रहे होंगे की माइक्रोस्कोप और ज़ूम स्टैंड में सबसे बड़ा क्या अंतर् हैं| सबसे बड़ा अंतर् हैं दाम का आप देख रहे होंगे ऊपर फोटो में माइक्रोस्कोप 26000/- रू तक का हैं और ज़ूम स्टैंड मात्र 1225/- रू का| अब आप समझ ही गए होंगे की माइक्रोस्कोप की कीमत कितनी ज्यादा हैं जिसे काफी लोग नहीं खरीद पाते हैं लेकिन जो लोग माइक्रोस्कोप नहीं ले पाते हैं उनके लिए ज़ूम स्टैंड काफी काम की चीज़ हैं क्योकि ज़ूम स्टैंड हर रिपेयर करने वाले के बजट में आसानी से आ जायेगा|
यही नहीं ज़ूम स्टैंड और माइक्रोस्कोप में और भी कई अंतर् हैं जैसे की आप फोटो में देख रहे होंगे की माइक्रोस्कोप में लेंस लगे हुए हैं जिनमे आपको अपनी आँखों से देखना होता हैं जिसे की आपकी आँखें कमजोर होने लगती हैं लेकिन ज़ूम स्टैंड में ऐसी कोई प्रॉब्लम नहीं होती हैं आप ज़ूम स्टैंड में आराम से अपना मोबाइल कनेक्ट कर के रिपेयरिंग कर सकते हैं|
अब आप ऊपर फोटो में एक और तरह का माइक्रोस्कोप देख रहे होंगे मार्किट में इस तरह के भी माइक्रोस्कोप आते हैं जिनकी कीमत बहुत ज्यादा होती हैं और इसके लिए आपको अलग से led भी लेनी पड़ती हैं और ये बहुत भारी भी होते हैं इसे आप कही लेकर नहीं जा सकते लेकिन इसके मुकाबले ज़ूम स्टैंड न ही इसके जितना महंगा हैं और न ही आपको इसके लिए अलग से led लेनी पड़ेगी आप आसानी से इसमें अपना ही मोबाइल कनेक्ट करके रिपेयरिंग कर सकते हैं और ज़ूम स्टैंड इसकी तरह भारी भी नहीं होता हैं आप इसे किसी भी डायरेक्शन में कही भी लेकर जा सकते हैं|
अगर आपको इससे जुड़ी कोई और जानकारी चाहिए तो आप नीचे दी गयी video पर Click करके और जानकारी प्राप्त कर सकते है। अगर आपको यह स्टैंड खरीदना है तो आप हमारी Website - www.mobizoom4u.com पर जाकर खरीद सकते है| अभी खरीदने पर आपको बहुत अच्छा Discount मिलेगा|
To BUY ZOOM STAND click on the image below:
Multi Direction of Zoom Stand
Comments