Zoom Stand vs Digital Microscope | Which one is Most Useful?
- sageer ahmed
- Apr 19, 2021
- 1 min read
Updated: Dec 16, 2021
Zoom Stand Multipurpose Use के लिए है लेकिन Zoom Stand खासकर मोबाइल, लैपटॉप रिपेयरिंग को ध्यान में रखकर बनाया गया हैं|
To Buy ZOOM STAND click image below.
Zoom Stand मोबाइल, लैपटॉप रिपेयरिंग को ध्यान में रखकर इसलिए बनाया गया हैं क्युकी मोबाइल, लैपटॉप के अंदर जो Board होता हैं उसमे छोटे-छोटे Components होते हैं जिन्हे देखने में मुस्किलो का सामना करना पड़ता हैं और उन्हें देखने के लिए मार्किट में Microscope आता हैं जिसे हर कोई नहीं खरीद पाता हैं|
इसी कारण से हमने Zoom Stand को डिज़ाइन किआ हैं जो देखने में छोटा लगता हैं लेकिन मोबाइल, लैपटॉप रिपेयरिंग के साथ-साथ और भी कई कामो में इस्तेमाल हो सकता हैं| मोबाइल रिपेयरिंग के लिए देखा जाएं तो Zoom Stand से बढ़िया और कुछ नहीं क्युकी इसकी मदद से आप बोर्ड के Components को बहुत आसानी से देख कर उसे रिपेयर कर सकते हैं, Zoom Stand की ख़ास बात यह हैं कि यह किसी भी रिपेयरिंग करने वाले के बजट में आसानी से आ जाएगा|
Zoom Stand का जो पाइप है वो स्टेनलेस स्टील का हैं जिससे वो कभी खराब नहीं होगा और जो उसकी शीट Heat Resistance Sheet हैं जिस पर अगर आप आयरन से भी काम करेंगे तो भी इस शीट को कुछ नई होगा| Zoom Stand 360 डिग्री Adjustable हैं, जिसे आप किसी भी Direction में Move करेंगे तो आसानी से हो जाएगा|
Comentários