What are the uses of Zoom Stand?
- sageer ahmed
- Jun 8, 2021
- 3 min read
Updated: Dec 16, 2021
आज हम आपको ज़ूम स्टैंड के Multi Purpose Uses के बारे में बताएँगे| ज़ूम स्टैंड के बहुत सारे इस्तेमाल हैं जो हम आपको एक-एक करके बताएँगे:-
To Buy ZOOM STAND click on image below.
Zoom Stand For Mobile, Laptop Repairing:- ज़ूम स्टैंड से आपको मोबाइल और लैपटॉप रिपेयर करने में बहुत आसानी हो जाएगी क्योकि मोबाइल और लैपटॉप के बोर्ड में जो छोटे Components होते हैं उन्हें आप ज़ूम स्टैंड में अपना मोबाइल लगाकर आसानी से देख सकते हैं| वैसे तो उन Components को देखने के लिए मार्किट में माइक्रोस्कोप आते हैं जो हर किसी के बजट में नहीं आ पते हैं इसलिए हमने ज़ूम स्टैंड को डिज़ाइन किया हैं ताकि जिनके बजट में माइक्रोस्कोप न हो वह ज़ूम स्टैंड लेकर अपना काम आसानी से कर सके|
2. Zoom Stand For Watch Repairing:- जैसे ज़ूम स्टैंड से मोबाइल रिपेयरिंग करते हैं वैसे ही आप उससे घडी भी रिपेयर कर सकते हैं क्योकि मोबाइल के बोर्ड की तरह ही घडी के अंदर भी बहुत छोटी चीज़े होती ह जिन्हे Normal तरीके से देखने में Problem होती हैं इसलिए आप ज़ूम स्टैंड से घडी भी रिपेयर कर सकते हैं|
3. Zoom Stand For Video Making:- ज़ूम स्टैंड पर वीडियो बनाना बहुत ही आसान हैं| आप अपने मोबाइल या टेबलेट को ज़ूम स्टैंड में कनेक्ट करके आसानी से यूट्यूब या किसी और चीज़ के लिए वीडियो बना सकते हैं| ज़ूम स्टैंड पर आप पोर्ट्रेट या लैंडस्केप वीडियो बना सकते हैं या फिर जिस दिशा में आप चाहे आप उस दिशा में वीडियो बना सकते हैं| इसमें बैक कैमरा हो या फ्रंट कैमरा आप आसानी से इससे अपनी वीडियो बना सकते हैं| ज़ूम स्टैंड हैं छोटा सा लेकिन वो tripod स्टैंड का काम भी करता हैं| अगर आप कही ट्रेवल करते हुए वीडियो बना रहे हैं तो ये स्टैंड आपके बहुत काम का हैं क्युकी tripod स्टैंड से आप ट्रेवल वीडियो नहीं बना सकते हैं| ज़ूम स्टैंड छोटा सा हैं इसलिए आप इसे आसानी से कही भी ले जा सकते हैं|
4. Zoom Stand For Watching Movies:- आप इस स्टैंड से वीडियो बनाने के साथ - साथ वीडियो देख भी सकते हैं| हमने देखा है लोग अक्सर मूवी या कुछ और देखते वक़्त अपने हाथ का इस्तेमाल करते हैं लेकिन कई बार लम्बे समय की चीज़ देखने में हाथ दर्द होने लग जाता हैं इसलिए आप इस स्टैंड का इस्तेमाल करके लम्बे समय की मूवी भी आराम से देख सकते हैं यही नहीं आप इस स्टैंड को अपने बेड पर रखकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं| आप इस स्टैंड पर आसानी से वीडियो कालिंग भी कर सकते हैं|
5. Zoom Stand For Online Study:- कोरोना के दौरान स्कूल बंद कर दिए गए और बच्चो की पढ़ाई ऑनलाइन हो गयी ऐसे में बच्चे घर बैठकर ही मोबाइल पर अपनी क्लास लेते हैं लेकिन आप यह सोचते हैं की बच्चो को ऑनलाइन क्लास लेने में कितनी दिक्कत होती है| बच्चो को अपने हाथ में मोबाइल पकड़कर अपनी ऑनलाइन क्लास लेनी पड़ती हैं जिससे उनका पढ़ाई में अच्छे से ध्यान नहीं लग पाता है और कई बार तो उनके हाथ भी दर्द करने लगते हैं और वो अपनी ऑनलाइन क्लास अच्छे से नहीं ले पाते हैं इसलिए बच्चो की इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए हम यह Zoom Stand लेकर आए हैं जिससे बच्चे आराम से अपनी ऑनलाइन क्लास ले पाएंगे|
इस फोटो में आप देख ही रहे होंगे की Zoom Stand की मदद से कितने आराम से ऑनलाइन स्टडी की जा रही हैं| Zoom Stand एक Adjustable Stand हैं जिसे आप किसी भी Direction में Adjust कर सकते हैं| Zoom Stand की मदद से बच्चो का ध्यान कही और की बजाए अपनी ऑनलाइन क्लास में अच्छे से लग जाएगा और बच्चो को हाथ में दर्द होना या कोई और प्रॉब्लम भी नहीं होगी बच्चे आराम से अपनी ऑनलाइन क्लास को ले पाएंगे|
अगर आपको इससे जुड़ी कोई और जानकारी चाहिए तो आप नीचे दी गयी video पर Click करके और जानकारी प्राप्त कर सकते है। अगर आपको यह स्टैंड खरीदना है तो आप हमारी Website - www.mobizoom4u.com पर जाकर खरीद सकते है| अभी खरीदने पर आपको बहुत अच्छा Discount मिलेगा|
コメント