Multi Uses of Zoom Stand
- sageer ahmed
- Jan 16, 2021
- 2 min read
Updated: Dec 16, 2021
वैसे तो ज़ूम स्टैंड कई कामो में इस्तेमाल का हैं जैसे: मोबाइल रिपेयरिंग, वीडियो मेकिंग, ऑनलाइन स्टडी इत्यादि| मोबाइल रिपेयरिंग और ऑनलाइन स्टडी के बारे में तो हम आपको पहले ही बता चुके हैं इसलिए आज हम आपको ज़ूम स्टैंड के वीडियो मेकिंग और वीडियो वाचिंग फीचर के बारे में बताएंगे|
ज़ूम स्टैंड पर वीडियो बनाना बहुत ही आसान हैं| आप अपने मोबाइल या टेबलेट को ज़ूम स्टैंड में कनेक्ट करके आसानी से यूट्यूब या किसी और चीज़ के लिए वीडियो बना सकते हैं| ज़ूम स्टैंड पर आप पोर्ट्रेट या लैंडस्केप वीडियो बना सकते हैं या फिर जिस दिशा में आप चाहे आप उस दिशा में वीडियो बना सकते हैं| इसमें बैक कैमरा हो या फ्रंट कैमरा आप आसानी से इससे अपनी वीडियो बना सकते हैं| ज़ूम स्टैंड हैं छोटा सा लेकिन वो tripod स्टैंड का काम भी करता हैं| अगर आप कही ट्रेवल करते हुए वीडियो बना रहे हैं तो ये स्टैंड आपके बहुत काम का हैं क्युकी tripod स्टैंड से आप ट्रेवल वीडियो नहीं बना सकते हैं| हमारा यह स्टैंड छोटा सा हैं इसलिए आप इसे आसानी से कही भी ले जा सकते हैं|
आप इस स्टैंड से वीडियो बनाने के साथ - साथ वीडियो देख भी सकते हैं| हमने देखा है लोग अक्सर मूवी या कुछ और देखते वक़्त अपने हाथ का इस्तेमाल करते हैं लेकिन कई बार लम्बे समय की चीज़ देखने में हाथ दर्द होने लग जाता हैं इसलिए आप इस स्टैंड का इस्तेमाल करके लम्बे समय की मूवी भी आराम से देख सकते हैं यही नहीं आप इस स्टैंड को अपने बेड पर रखकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं| आप इस स्टैंड पर आसानी से वीडियो कालिंग भी कर सकते हैं|
तो ये थे ज़ूम स्टैंड के कुछ इस्तेमाल इसके आलावा भी ज़ूम स्टैंड के कई इस्तेमाल हैं जिसे आप हमारे यूट्यूब चैनल Marshal Institute में देख सकते हैं| ज़ूम स्टैंड को खरीदने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.mobizoom4u.com से खरीद सकते हैं|
コメント